Video : मेरे यार धक्का मार .... मर्सिडीज का मसीहा बनकर आया ऑटोवाला
पुणे। पुणे (महाराष्ट्र) में एक मर्सिडीज बेंज को पैर लगाकर धक्का देते एक ऑटो ड्राइवर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बकौल रिपोर्ट्स, मर्सिडीज बीच सड़क पर रुक गई थी जिसके बाद ऑटो ड्राइवर ने धक्का लगाकर उसे करीबी वर्कशॉप तक पहुंचाया। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर अब लोग तरह तरह की प्रतिक्रया दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें- अद्भुत...अविश्वसनीय..अकल्पनीय... नए अवतार में नई दुनिया में ले जाती James Cameron की Avatar: The Way of Water
महाराष्ट्र के बड़े शहरों में शुमार पुणे में गुरुवार को गजब मंजर देखने को मिला। यहां एक कार को ऑटोवाला पैर से धकेलता हुआ दिखा। मजे की बात ये कि कार भी कोई ऐसी वैसी नहीं थी बल्कि लग्जरी कार मानी जाने वाली मर्सिडीज थी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
पुणे (महाराष्ट्र) में एक मर्सिडीज़ बेंज़ को पैर लगाकर धक्का देते एक ऑटो ड्राइवर का वीडियो वायरल. मर्सिडीज़ बीच सड़क पर रुक गई थी जिसके बाद ऑटो ड्राइवर ने धक्का लगाकर उसे करीबी वर्कशॉप तक पहुंचाया. मर्सिडीज का तेल खत्म हो गया था. pic.twitter.com/hKq5ErsyGZ
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 16, 2022
दरअसल पुणे की सड़कों पर चल रही इस लाल रंग की मर्सिडीज का तेल खत्म हो गया था, ऐसे में मदद करने के लिए ऑटो वाला आगे आया और कार को इस तरह धकेलते हुए उसे पेट्रोल पंप पर छोड़ दिया। बताया जा रहा है ये मंजर पुणे के कोरेगांव पार्क इलाके में देखने को मिला। दरअसल जिस व्यक्ति ने इस वीडियो को शूट किया है उसने यही लोकेशन डाली हुई है।
कुछ महीने पहले पुणे में ही मर्सिडीज-बेंज के सीईओ की गाड़ी ट्रैफिक जाम में फंस गई थी। मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमडी व सीईओ मार्टिन श्वेंक ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया था कि वह ट्रैफिक जाम में फंस गए थे जिसके बाद उन्हें अपनी कार से निकलकर ऑटो में सवार होना पड़ा।
ये भी पढ़ें- Nuclear Fusion अभी भी शायद दशकों दूर, नई सफलता इसके विकास को दे सकती है गति
