एमएसपी गांरटी को लेकर कृषि विशेषज्ञों की ही समिति काम कर रही है: मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएएसपी) की गांरटी दिये जाने को लेकर बनी समिति में सिर्फ कृषि विशेषज्ञ ही हैं। राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस के दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने एक पूरक प्रश्न पूछते हुये कहा कि इस समिति का अध्ययक्ष वह व्यक्ति है जो कृषि सचिव के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद अब बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम कर रहे हैं। इसके साथ ही वहीं व्यक्ति तीनों वापस लिये गये कृषि कानूनों को बनाने में भी मुख्य भूमिका निभायी थी।

इस पर तोमर ने कहा कि इस समिति में जितने भी लोग हैं सभी कृषि विशेषज्ञ हैं। इससे पहले उन्होंने एमएसपी को लेकर पूछे गये पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों के अनुरूप ही मोदी सरकार अभी 22 कृषि उत्पादोें के एमएसपी का निर्धारण कर रही है जिसके परिणाम स्वरूप धान और गेहूँ जैसे कृषि उपज की सरकारी खरीद में बढ़ोतरी हुयी है। एक अन्य पूरक प्रश्न पर उन्होंने कहा कि नकली कीटनाशक के मामले में केन्द्र सरकार लगातार राज्यों के संपर्क में है और कार्रवाई की जाती है। किसान पर कीटनाशकों को प्रभाव नहीं हो इसके लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग पर बल दिया गया है। ड्रोन का भी उपयोग किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- बिहार जहरीली शराब मौत मामला: SIT से जांच कराने का अनुरोध करने वाली याचिका SC में दायर 

संबंधित समाचार