सुल्तानपुर: लुधियाना में गड़ौली के युवक की मौत, घर पहुंचा शव तो परिजनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, जयसिंहपुर, सुल्तानपुर। जीविकोपार्जन के लिए परदेस गए युवक का शव रेलवे ट्रैक के किनारे कमरे से 200 मीटर दूर पड़ा मिला है। किसी सहयोगी ने युवक की मौत की सूचना साथ में ही रह रहे भाई को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराते हुए पारिवारिनों को सौंप दिया। 

वहीं, युवक का शव शुक्रवार को पैतृक गांव पहुंचा तो चीत्कार मच गया। गोसाईगंज थाना के गडौली गांव निवासी रमेश कुमार मिश्र (22) पुत्र हरिओम मिश्र पंजाब प्रांत के लुधियाना शहर में रहकर ट्रैक्टर पार्ट्स बनाने वाली कंपनी में काम कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मंगलवार की रात नाइट शिफ्ट की ड्यूटी करके वह बुधवार की सुबह अपने कमरे पर वापस आया था।

 बुधवार की दोपहर भोजन के बाद हरि ओम कमरे से निकलकर कहीं चला गया था। साथ काम करने वाले सहयोगी ने युवक के कमरे से करीब 200 मीटर दूर रेलवे ट्रैक पर उसका शव पड़ा हुआ देखा तो इसकी सूचना हरिओम के भाई शैलेंद्र को दी। भाई शैलेंद्र ने इसकी सूचना अपने बड़े भाई शेषमणि को देते हुए स्थानीय पुलिस को दी। 

सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने हरिओम के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  पंजाब पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद युवक के शव को मृतक के भाई शैलेंद्र और शेषमणि को सौंप दिया। शुक्रवार को जब युवक का शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। हर कोई युवक की मौत से स्तब्ध है।

मातम में बदली बहन की सगाई की खुशियां
मृतक हरिओम अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बड़ा भाई शेषमणि मिश्र व शैलेंद्र मिश्र भी पंजाब प्रांत के लुधियाना में ही मृतक से थोड़ी दूर रहकर प्राइवेट नौकरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। मृतक हरिओम की बहन प्रतिमा की जनवरी में सगाई थी, जिसकी तैयारी चल रही थी। हरिओम की मौत से बहन के सगाई की खुशियां जहा मातम में बदल गई। वही मृतक हरिओम की भी शादी तय हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें:-जीएसटी छापामारी के विरोध में व्यापारियों के जौनपुर बंद को सपा का समर्थन

संबंधित समाचार