अयोध्या : निबंध, रंगोली व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में निखरीं प्रतिभाएं

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बलिदान दिवस के अवसर पर जिला कारागार के शहीद स्थल पर हुआ आयोजन

अमृत विचार, अयोध्या। जिले में शहीद अशफाक उल्ला खां के बलिदान दिवस पर जिला कारागार के शहीद स्थल पर शुक्रवार को निबंध, रंगोली और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्वदेश संस्थान, सागर कला भवन, डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, दि कैंब्रियन स्कूल अयोध्या एकेडमी से 200 छात्र-छात्रा कलाकारों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिताओं का निरीक्षण कारागार अधीक्षक शशिकांत मिश्र रामकथा संग्रहालय एवं आर्ट गैलरी के उप निदेशक योगेश कुमार की ओर से किया गया। तीनों प्रतियोगिताओं के विजेताओं अन्य सभी प्रतिभागियों को 17 दिसंबर को सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

17 दिसम्बर को ही जिला प्रशासन, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान समारोह और18 दिसंबर को संस्कृति विभाग की ओर से कवि सम्मेलन 19 दिसम्बर को प्रथम सत्र में अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान की ओर से माटी रत्न सम्मान, पुरस्कार एवं सहायता वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। दोपहर तीन बजे से संस्कृति विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम और दीपांजलि का आयोजन होगा।

यह भी पढ़ें:-सुल्तानपुर : वेदों की स्थापना के लिए निकाली गई शोभायात्रा

 

संबंधित समाचार