अयोध्या : सरयू नदी में चलेंगी दो सोलर बोट, एक साथ 20 सैलानी करेंगे नौका विहार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

यूपी नेडा के निदेशक ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में डीएम को दी जानकारी

ग्रिड संयोजित रूफटॉप सोलर पावर योजना के तहत प्लांट लगाने पर मिलेगा अनुदान

अमृत विचार, अयोध्या। शीघ्र ही सरयू नदी पर सोलर संचालित बोट भी चलेगी। प्रत्येक बोट में 20 लोग एक साथ बैठकर नदी पर नौका विहार कर सकेंगे। इसके अलावा यूपी नेडा की ओर से  नगर निगम क्षेत्र में 500 ग्रामीण क्षेत्र में 139 स्ट्रीट लाइटों को लगाने का कार्य कराया जा रहा है।

यह जानकारी विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान निदेशक यूपी नेडा ने जिलाधिकारी को दी। जिलाधिकारी ने सोलर लाइटें पूर्ण होने की सूची उपलब्ध कराने के लिए पीओ नेडा को निर्देशित किया।बैठक में नगर निगम क्षेत्र में यूपी नेडा की ओर से प्रथम चरण में प्रस्तावित 150 सोलर हाईमास्ट, 10 सोलर स्ट्रीट, 10 -रिक्शा, एक सोलर चार्जिंग स्टेशन, एक सोलर ट्री 10 किलोवाट फार ईवी चार्जिंग स्टेशन, 10 सोलर पावर ड्रिंकिंग वाटर किओस्क, एक सोलर पावर लाइटिंग सिस्टम तथा वेंडिग जोन के लिए एक सोलर प्रोजेक्ट के कार्य को कराये जाने के सम्बंध में चर्चा की गयी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी नितीश कुमार ने समस्त सोलर योजना/यूनिटों के लिए उचित स्थानों का चयन का कार्य पूर्ण कर सभी कार्यों को शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। बैठक में निदेशक यूपी नेडा ने बताया कि ग्रिड संयोजित रूफटॉप सोलर पावर प्लांट योजना के तहत एक किलोवाट से तीन किलोवाट क्षमता के संयंत्र पर संयंत्र लागत का 40 प्रतिशत एवं तीन किलोवाट से 10 किलोवाट क्षमता तक के संयंत्र पर तीन किलोवाट क्षमता तक की लागत का 40 प्रतिशत तथा तीन किलोवाट से ऊपर की क्षमता की लागत का 20 प्रतिशत जोड़कर उक्त के बराबर केन्द्रीय अनुदान अनुमन्य है। बैठक में सीडीओ अनिता यादव, नगर आयुक्त विशाल सिंह, निदेशक यूपी नेडा अनुपम सिंह, सचिव एवं मुख्य परियोजना अधिकारी नीलम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : मोर्चे से जुड़े युवा संवाद की प्रक्रिया तेज करें : प्रांशुदत्त

संबंधित समाचार