बहराइच : हाइवे के निकट गड्ढे में मिला अज्ञात युवक का शव

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार ,बहराइच। बहराइच लखनऊ मार्ग पर बढ़ौली गांव के निकट स्थित गड्ढे में एक युवक का शुक्रवार को शव बरामद हुआ। शव मिलने की जानकारी मिलने पर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को बाहर निकलवाया गया। आसपास के लोगों से पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाई, लेकिन पहचान नहीं हो सकी है।

जिले के कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के बढ़ौली गांव के निकट गड्ढा स्थित है। लखनऊ बहराइच मार्ग स्थित गड्ढे में इस समय पानी भरा हुआ है। शुक्रवार शाम को लोग आवागमन कर रहे थे तभी गड्ढे में एक युवक का शव पड़ा देखा। शव मिलने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।

कोतवाल दद्दन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव को बाहर निकलवाया। इसके बाद आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त करवाई, लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, उसके उम्र 35 वर्ष के आसपास है।

यह भी पढ़ें-बहराइच : धान क्रय केंद्रों पर बढ़ाएं कांटो की संख्या लगाएं डस्टर