IND vs BAN 1st Test Day 4: भारत जीत से 4 विकेट दूर, चौथे दिन स्टंप्स तक बांग्लादेश का स्कोर 272/6

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

 चटगांव। टीम इंडिया और मेजबान बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है। युवा सलामी बल्लेबाज ज़ाकिर हसन (100) के शानदार शतक से बंगलादेश ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को 272 रन बना लिए, हालांकि छह विकेट गंवाने के कारण उस पर हार का खतरा मंडरा रहा है। बंगलादेश को अब भी जीत के लिए 241 रन चाहिए, जबकि भारत विजय से सिर्फ चार विकेट दूर है। बंगलादेश के सलामी बल्लेबाज ज़ाकिर और नजमुल हसन शान्तो ने चौथे दिन की शुरुआत 42 रन के स्कोर से करते हुए 124 रन की शतकीय साझेदारी की। 

युवा सलामी बल्लेबाज ज़ाकिर हसन (100) के शानदार शतक से बंगलादेश ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को 272 रन बना लिए, हालांकि छह विकेट गंवाने के कारण उस पर हार का खतरा मंडरा रहा है। बंगलादेश को अब भी जीत के लिये 241 रन चाहिये, जबकि भारत विजय से सिर्फ चार विकेट दूर है। बंगलादेश के सलामी बल्लेबाज ज़ाकिर और नजमुल हसन शान्तो ने चौथे दिन की शुरुआत 42 रन के स्कोर से करते हुए 124 रन की शतकीय साझेदारी की।


बंगलादेश ने पहले सत्र में कोई विकेट नहीं गंवाया, हालांकि लंच के फौरन बाद उमेश यादव ने शान्तो को 67 रन पर आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई। शान्तो ने 156 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके लगाये। पहली सफलता मिलने के बाद भारत ने बड़ी साझेदारी नहीं पनपने दी। अक्षर पटेल ने ज़ाकिर हसन को पांच रन पर बोल्ड किया, जबकि कुलदीप यादव ने लिटन दास (19) को फिरकी में फंसाकर उमेश के हाथों कैच आउट करवाया। दूसरे छोर से ज़ाकिर ने अच्छे शॉट खेलना जारी रखा और अपने पदार्पण टेस्ट में सैकड़ा पूरा किया। ज़ाकिर ने 224 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्का लगाकर 100 रन बनाये, हालांकि शतक पूरा करते ही वह रविचंद्रन अश्विन का शिकार हो गये। अक्षर पटेल ने इसके बाद मुश्फिकुर रहीम (23) और नूरुल हसन (तीन) को आउट किया। दिन का खेल खत्म होने तक शाकिब अल हसन ने 40 जबकि मेहदी हसन मिराज़ ने नौ रन बना लिये हैं।

बांग्लादेश के चाय के विश्राम तक तीन विकेट पर 176 रन 
सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन की नाबाद अर्धशतकीय पारी की मदद से बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन चाय के विश्राम तक तीन विकेट पर 176 रन बनाए। बांग्लादेश 513 रन के मुश्किल लक्ष्य से अभी 337 रन दूर है। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे जाकिर 82 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने नजमुल हुसैन शंटो (67) के साथ पहले विकेट के लिए 124 रन जोड़े। चाय के विश्राम के समय जाकिर के साथ मुशफिकुर रहीम दो रन पर खेल रहे थे। भारत की तरफ से उमेश यादव, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिए हैं।

बांग्लादेश के तीन विकेट गिरे
47वें ओवर की पहली गेंद पर नजमुल हुसैन शंतो आउट हुए, जो काफी दमदार बैटिंग कर रहे थे। शंतो का कैच ऋषभ पंत ने लपका। शंतो ने 156 बॉल पर 67 रन बनाए जिसमें सात चौके शामिल थे। इसके बाद अक्षर पटेल ने 50वें ओवर की आखिरी बॉल पर यासिर अली को बोल्ड कर दिया। यासिर 5 रन ही बना सके थे। वहीं 69वें ओवर में कुलदीप यादव ने लिटन दास को उमेश यादव के हाथों कैच कराया।

बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों ने संभाला मोर्चा
सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन और नजमुल हुसैन शंटो के अर्धशतकों की मदद से बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन शनिवार को यहां लंच तक बिना किसी नुकसान के 119 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए 513 रन के लक्ष्य तक पहुंचना अब भी मुश्किल है लेकिन उसके सलामी बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी के लिए अनुकूल दिख रही पिच पर भारतीयों को पहले सत्र में कोई विकेट हासिल नहीं करने दिया। लंच के समय शंटो 64 और जाकिर 55 रन पर खेल रहे थे। शंटो ने अपनी पारी में सात जबकि हसन ने आठ चौके लगाए हैं। इन दोनों के बीच शतकीय साझेदारी बांग्लादेश की तरफ से भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी भागीदारी है।

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और उमेश यादव ने ऐसी बहुत कम गेंद की जिससे कि उन्हें विकेट मिल पाता। उमेश ने शार्ट पिच और ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदें की जिन्हें जाकिर ने आसानी से डीप थर्डमैन जबकि शंटो ने प्रभावशाली तरीके से पुल किया। शंटो ने सिराज पर भी लगातार दो चौके जमाए। जाकिर का ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर एक्स्ट्रा कवर पर लगाया गया शॉट दर्शनीय था। जाकिर और शंटो ने अश्विन के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाया और उन्हें लय हासिल नहीं करने दी। अश्विन के अलावा अक्षर पटेल भी अभी तक कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को ही पिच से कुछ टर्न मिल रहा है। 

ये भी पढ़ें :  FIFA World Cup 2022 : ' हम अर्जेंटीना फुटबॉल के दीवाने हैं...', कुर्बानी देकर कतर पहुंच रहे प्रशंसक, 'मुचाचोस' बना विश्वकप गान  

संबंधित समाचार