सपा के कार्यक्रम में भगवा कपड़ों में दिखा बच्चा, अखिलेश बोले- हमको तो हर रंग में दिखता है प्यार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ। प्रदेश में भगवा तो कहीं हरे रंग पर सियासत हो रही है। ऐसे में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भगवे पर ट्वीट करते हुए ऐसी बात लिखी जो सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड हो रही हैं। वही यूर्जस भी किए गए ट्वीट पर रि-एक्शन दे रहे हैं। शनिवार को अखिलेश यादव ने भगवे रंग का जैकेट पहने एक बच्चे का वीडियो अपलोड करते हुए लिखा “दिल हमारा तो भई मोहब्बत से गुलज़ार है, हमको तो हर रंग में दिखता प्यार-ही-प्यार है”

जब यह ट्वीट यूर्जस तक पहुंचा तो लोगों का रिएक्शन सामने आने लगा। हालांकि दोपहर से ही अखिलेश यादव का ट्वीट योगी सरकार पर तंज कसता दिखाई पड़ रहा है। भगवे रंग पर ट्वीट करते हुए पूर्व सीएम ने अपनी बात इन चंद लाइनों के माध्यम से की है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : सांसद अफजाल अंसारी पर बड़ी कार्रवाई, आठ करोड़ की संपत्ति कुर्क

संबंधित समाचार