पीलीभीत: बेटी बरामदगी की गुहार लगाने पहुंचे पिता को पुलिस ने दिया बेतुका जवाब, अब सीओ से गुहार
परिचितों संग संपूर्ण समाधान दिवस में सीओ से मिला परिवार, मिला कार्रवाई का आश्वासन
पीलीभीत, अमृत विचार। बहला फुसलाकर ले जाई गई किशोरी का अभी तक पुलिस सुराग नहीं लगा सकी है। हताश परिजन ने परिचितों संग संपूर्ण समाधान दिवस में पेश होकर सीओ सिटी से बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, खुदकुशी की आशंका
इस दौरान पुलिस पर यह भी आरोप लगाया कि जब परिजन प्रगति जानने के लिए पहुंचे तो एक पुलिसकर्मी ने बेतुका जवाब दे दिया कि वह आज तक अपनी बाइक नहीं तलाश पाए तो तुम्हारी बेटी को कहां से तलाशें। साथ ही पूर्व में एक महिला सिपाही द्वारा धमकाने के आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया। फिलहाल सीओ ने जल्द बरामदगी का आश्वासन दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने शनिवार को सदर तहसील में पहुंचकर संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र दिया। जिसमें बताया कि उनकी नाबालिग बेटी इंटरमीडिएट की छात्रा है। उसे मोहल्ले में ही रहने वाली एक रश्मि शुक्ला नाम की महिला बहला फुसलाकर ले गई। दूसरी बेटी भी उसके बहकावे में आकर जाने के लिए तैयार है। कोतवाली में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है, लेकिन अभी तक बेटी बरामद नहीं हो सकी है।
यह भी आरोप लगाया कि एक पुलिसकर्मी ने बीते दिनों बेतुकी बयानबाजी कर लौटा दिया। एक महिला सिपाही भी पूर्व से ही आरोपी महिला को संरक्षण देती आई है। पूर्व में जब आरोपी महिला की शिकायत की गई थी तो उस सिपाही ने पीड़ित परिवार को धमका दिया था। बेटी के साथ अनहोनी का खतरा बताते हुए जल्द बरामदगी की गुहार लगाई है। सीओ सिटी ने पीड़ित परिवार को कार्रवाई से अवगत कराते हुए आश्वस्त किया।
सिर्फ कह देने से किसी पुलिसकर्मी पर आरोप नहीं लगाए जा सकते हैं। परिवार की ओर से मिली तहरीर पर एफआईआर पंजीकृत है। टीमें लापता किशोरी की तलाश को लगाई गई हैं। उसे जल्द बरामद कर आगे की कार्रवाई की जाएगी- सतीश चंद शुक्ला, सीओ सिटी।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: स्वास्थ्य कर्मी की लापरवाही ने ले ली एक और महिला की जान
