बिलावल की टिप्पणी के खिलाफ किया जम्मू-कश्मीर भाजपा ने प्रदर्शन 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

श्रीनगर। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई व्यक्तिगत टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू-कश्मीर इकाई ने शनिवार को श्रीनगर में विरोध-प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिलावल के खिलाफ नारेबाजी की और उनसे माफी की मांग की। श्रीनगर के जवाहर नगर इलाके में पार्टी कार्यालय से विरोध मार्च निकाला गया।

ये भी पढ़ें - CBI ने सुप्रीम कोर्ट में दी देशमुख को जमानत देने संबंधी आदेश को चुनौती 

कश्मीर भाजपा के मीडिया प्रभारी मंजूर अहमद ने संवाददाताओं से कहा, “यह मार्च हमारे प्रिय प्रधानमंत्री को लेकर बिलावल की बेशर्म टिप्पणियों के खिलाफ भाजपा द्वारा किए जा रहे देशव्यापी विरोध-प्रदर्शनों का हिस्सा है। यह प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ है, जो एक आतंकवादी देश है।”

भाजपा ने कहा कि बिलावल के माफी मांगने तक विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा। पार्टी कार्यकर्ता मोहम्मद यूसुफ दार ने कहा, “यह पाकिस्तान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन है। हम बिलावल को फांसी देने की अपील करते हैं और जब तक वह भारत के लोगों से माफी नहीं मांगते, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।”

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की बैठक में आतंकवाद के समर्थन को लेकर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के पाकिस्तान पर तीखे हमले के बाद बिलावल ने यह टिप्पणी की थी।

ये भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर के डोडा में लश्कर के आतंकवादी की संपत्ति कुर्क 

संबंधित समाचार