फिरोजाबाद : डिवाइडर से टकराई कार दंपती की मौत, तीन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, फिरोजाबाद। दिल्ली से बिहार जा रही स्विफ्ट डिजायर कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में एक दंपती की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना ड्राइवर को नींद आने के कारण हुई। घटनास्थल पर पहुंची यूपीडा व स्थानीय पुलिस ने शव को गाड़ी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके अलावा घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 सूत्रों की मानें तो दिल्ली के कौशिकपुरी निवासी मोहम्मद अजहरुद्दीन कार ड्राइव कर रहे थे। वह दिल्ली से बेतिया बिहार के लिए रवाना हुए थे। कार में उनके साथ पिता मोहम्मद यासीन अंसारी के अलावा पत्नी इननियारा खातून, बेटी सायरा, भाई नसबुद्दीन अंसारी बैठे हुए थे।

रविवार की सुबह  उन्हें नींद का झोंका आ गया जिसके चलते कार अनियंत्रित होकर बीच में डिवाइडर पर चढ़कर अंडरपास पर बनी पुलिया से टकराकर गई। यह दुर्घटना इतनी भयावह थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना से कार में सवार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए और मदद के लिए शोर मचाने लगे।

घटनास्थल पर ही मोहम्मद यासीन अंसारी व इननियारा खातून की मौके पर मौत हो गई। जबकि अन्य शेष तीन लोग जख्मी हो गए हैं। घायलों को यूपीडा के कर्मचारियों ने पीजीआई सैफई भेजा गया है। जबकि मृतकों के शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद भेजा गया है।

यह भी पढ़ें:-यूपीआरटीओयू : 19 को दीक्षांत समारोह में बेटियों को मिलेंगे सबसे अधिक मेडल

 

संबंधित समाचार