शूटआउट : दो बदमाशों के पैर में लगी गोली, एक मौके से फरार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार,फतेहपुर। हुसैनगंज पुलिस व स्वाट टीम-1 के साथ शातिर बदमाशों से शनिवार की रात हाजीपुरगंग मोड़ के निकट  मुठभेड़ हो गयी।जिसमे दो बदमाशों के पैर में गोली लगी जबकि एक मौके से भाग निकला घायल दोनों बदमाश बलात्कार व लूट में वांछित थे।

इनके कब्जे से 02 अदद तमंचा ढेर सारा कारतूस, अपाची गाड़ी विना नम्बर प्लेट, 4000 रु0 नगद व 01 अदद की पैड मोबाइल बरामद हुआ है। एसपी राजेश कुमार सिंह ने पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की। फरार बदमाश की तलाश जारी है।

अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में शनिवार की रात हाजीपुरगंग मोड़ पर थाना हुसैनगंज  पुलिस व स्वाट टीम- 1 के साथ शातिर बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें पप्पु यादव पुत्र मानसिंह निवासी रहमालन का पुरवा थाना हुसैनगंज उम्र करीब 29 वर्ष व मुकीम पुत्र ज्ञान अली निवासी सातोधरम का पुरवा थाना असोथर  उम्र करीब 30 वर्ष के पैर में गोली लगी है, जिससे घायल हो गए है।

अभियुक्तों को ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। एक अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गय़ा है, थाना स्थानीय पुलिस द्वारा कॉम्बिंग की जा रही है।अभियुक्त पप्पू उपरोक्त के विरुद्ध लगभग 20 मुकदमें दर्ज है । जनपद हमीरपुर से थाना भरुआ सुमेरपुर से गैंगेस्टर का वांछित है। तथा मुकीम के विरुद्ध भी गौकशी आदि के विभिन्न मुकदमे दर्ज हैं। दोनों थाना हुसैनगंज पर पंजीकृत अभियोग में 376 और 394 आईपीसी में वांछित अभियुक्त भी हैं  पप्पू थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी है पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

यह भी पढ़ें:-फिरोजाबाद : डिवाइडर से टकराई कार दंपती की मौत, तीन घायल

 

 

संबंधित समाचार