झारखंड में श्रद्धा मर्डर जैसा मामला, शख्स ने पत्नी के किए कई टुकड़े, सिर की तलाश में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

रांची। झारखंड के साहिबगंज जिले में दिल्ली के श्रद्धा मर्डर जैसा मामला सामने आया है। जहां एक आदिवासी शख्स ने अपनी दूसरी पत्नी की हत्या करके शव के कई टुकड़े कर दिए। 

ये भी पढ़ें- मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध में मध्यस्थता की, पर महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद को नजरअंदाज कर रहे: संजय राउत

इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा, "साहिबगंज के ही रहने वाली आदिवासी समुदाय की 22 वर्षीय महिला के शव के 12 टुकड़े मिले हैं। सिर समेत शव के कुछ हिस्से अभी भी खोजे जा रहे हैं. आरोपी पति दिलदार अंसारी को हिरासत में ले लिया गया है, मृतक उसकी दूसरी पत्नी थी।"

पुलिस के अनुसार शनिवार (17 दिसंबर) शाम छह बजे संथाली मोमिन टोला क्षेत्र के एक पुराने मकान से एक महिला का शव टुकड़ों में बरामद किया गया। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने महिला को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर लाया था।

पुलिस में दर्ज की गई थी गुमशुदगी की शिकायत
रुबिका पहाड़िन के रूप में पहचानी गई पीड़िता की उसके पति दिलदार अंसारी ने कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि रुबिका दिलदार की दूसरी पत्नी थी और दोनों पिछले दो साल से एक-दूसरे को जानते थे। घटना का पता तब चला जब महिला के परिवार ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस से संपर्क किया और जांच के दौरान पुलिस ने रूबिका का शव क्षत-विक्षत हालत में बरामद किए।

किसी धारदार चीज से शव के किए गए टुकड़े
पुलिस को शक है कि आरोपियों ने महिला के शरीर को कई टुकड़ों में काटने के लिए बिजली के कटर जैसी धारदार चीज का इस्तेमाल किया। मामले की आगे की जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें- ‘आप’ की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पार्टी की विस्तार योजना, आगामी चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा 

संबंधित समाचार