गाजियाबाद: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूंका पाक विदेश मंत्री का पुतला
गाजियाबाद, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी से भड़के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका। भाजपा के महानगर और जिला संगठन के नेतृत्व में राज्यसभा सांसद, मंत्री और विधायकों समेत पार्टी कार्यकर्ता पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आरडीसी पहुंचे। बिलावल के पुतले के गले में जूतों की माला डालकर आग के हवाले कर दिया।
महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान के अलग-थलग पड़ जाने के कारण वहां के नेता बौखला गए हैं। भारत ने हर चुनौती का मुंहतोड़ जवाब दिया है, बिलावल की यह टिप्पणी बौखलाहट का ही नमूना है। राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा भारत कि सर्जिकल स्ट्राइक जैसे हमलों से पाकिस्तान को पूरे विश्व में मुंह की खानी पड़ी है।
