जौनपुर: भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन कर जताया विरोध

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, जौनपुर। नगर के सराय मोहल्ला भाजपा के युवा मोर्चा के अध्यक्ष रवि पटवा की अध्यक्षता में भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा दिए गए अपमानजनक बयान के विरोध में बिलावल भुट्टो का पुतला दहन किया। बता दें कि भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा दिए गए अपमानजनक बयान को लेकर बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका। इस दौरान लोगों ने जमकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। 

वहीं मौजूद पूर्व सभासद और भाजपा नेता कृपा शंकर श्रीवास्तव ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री की निंदा करते हुए कहा कि भारत अपने देश के प्रधानमंत्री के अपमान को सहन नहीं करेगा और जब तक वे माफी नहीं मांगेंगे तब तक यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं उन्होंने कांग्रेस पार्टी को भी आड़े हाथ लेते हुए सवाल पूछा की क्या कांग्रेस पार्टी बिलावल भुट्टो के बयान से सहमत है। कांग्रेस द्वारा इस मुद्दे पर बयान न देना क्या दर्शाता है? यदि कांग्रेस पाक के विदेश मंत्री के बयान से सहमत है तो उसे खुलकर आगे आना चाहिए। इस दौरान कार्यक्रम में सभासद आशा मौर्या, वंदना पटेल, ऋतु मौर्य, सुमन देवी,गिरीश नारायण शुक्ल, डॉ. सिद्दीकी, मो.रफीक, विजयानंद चौबे, रंजीत पाठक, सैफ अली, अरबाज़ अली, अनुराग देववंशी, अभिमन्यु सिंह आकाश उमर वैश्य,अनूप कुमार सोनी,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:- नैक Criteria को‌ ध्यान में रखकर करें प्रस्तुति :कुलपति

संबंधित समाचार