निशुल्क कोचिंग के लिए प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों पर सम्पन्न हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

लखनऊ अमृत विचार। समाज कल्याण विभाग की ओर से आईएएस,पीसीएस की निःशुल्क कोचिंग के लिए संचालित राजकीय कोचिंग केंद्रों की संयुक्त प्रवेश परीक्षा रविवार को प्रदेश के समस्त मण्डल मुख्यालयों में संपन्न हुई। प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले 12827 में से मेरिट सूची के आधार पर चयनित 1050 प्रतियोगियों का चयन हुआ है।

इन सभी को छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, भागीदारी भवन, लखनऊ, आदर्श परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र, लखनऊ, आईएएस पीसीएस प्रशिक्षण केंद्र  हापुड़, वाराणसी, प्रयागराज, आगरा, अलीगढ़ व गोरखपुर में प्रवेश प्रदान किया जाएगा। यह जानकारी समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  असीम अरुण ने रविवार को लखनऊ में दी।

अरुण ने बताया कि उत्कृष्ट विषय विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन, टेस्ट सीरीज, पुस्तकालय के साथ छात्रावास एवं भोजन इत्यादि की समस्त सुविधाएं प्रतियोगियों को  निःशुल्क प्रदान की जाएगी। विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क कोचिंग की सुविधा एवं मार्गदर्शन प्राप्त कर उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 में 43 परीक्षार्थी अंतिम रूप से सफल हुए है।

संबंधित समाचार