प्रधानमंत्री कर्नाटक में भारत ऊर्जा सप्ताह 2023 का उद्घाटन करेंगे: बोम्मई
हावेरी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले साल फरवरी में कर्नाटक में भारत ऊर्जा सप्ताह 2023 का उद्घाटन करेंगे। बोम्मई ने कहा कि भारत और विदेश के लगभग 10,000 प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिसमें ऊर्जा उत्पादन और नीतियों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। वह कर्नाटक के हावेरी जिले के कोननकेरी गाँव में एक निजी कंपनी के एथेनॉल एवं चीनी कारखाने के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे।
ये भी पढ़ें- विपक्ष कृषि संकट और निवेश के नुकसान को लेकर विस में सरकार को घेरेगा: अजित पवार
सरकार की ओर से जारी एक बयान में बोम्मई के हवाले से कहा गया कि भारत सरकार ने इस कार्यक्रम को बेंगलुरु में आयोजित करने का फैसला किया है, जहां सबसे अधिक अनुसंधान और विकास केंद्र हैं। उन्होंने कहा कि एथेनॉल कारखानों की काफी मांग है और उन्हें स्थापित करने के लिए सरकार छह फीसदी ब्याज पर सब्सिडी एवं 95 फीसदी वित्तीय सहायता दे रही है।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: कर्मचारियों को लगातार मिल रही धमकियां, सरकार के दावों को झुठलाती हैं: कांग्रेस
