मुरादाबाद : तारीखों पर टकटकी, दावेदार फिट कर रहे गोटी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नगर निकाय चुनाव : भावी प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए डाल रहे डोरे, कल तक जिनसे नहीं करते थे मुलाकात, आज कर रहे सलाम-नमस्ते

बैनर, होर्डिंग्स के अलावा घर की चौखट और चूल्हा-चौके तक होने लगी है मनुहार, कहीं रिश्ते की दुहाई, कहीं दुखदर्द में बन रहे मददगार

मुरादाबाद,अमृत विचार। नगर निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा पर भले ही उच्च न्यायालय ने 20 दिसंबर तक रोक लगा रखी है। लेकिन, दावेदार अपनी गोटी फिट करने में लगे हैं। सीटों का आरक्षण भी अंतिम रूप से जारी नहीं हुआ है। भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस कार्यालयों में चुनाव में जीत हार की गणित बनाने को बैठकें चल रही हैं। चुनाव के प्रभारी भी जीत के टिप्स देने पहुंच रहे हैं। 

निकाय चुनाव में प्रत्याशी बनने वाले मतदाताओं को रिझाने के लिए डोरे डाल रहे हैं। कल तक जिनसे मिलने नहीं जाते थे आज उन्हें सलाम- नमस्ते कर ही आगे बढ़ रहे हैं। बीमारों की सेवा के लिए नेता हर समय उपलब्धता बता रहे हैं तो खुशी और गम दोनों में अपनी सहभागिता कर हमदर्द बनने में पीछे नहीं हैं। रिश्तों की दुहाई न सिर्फ घरों के बाहर मेल जोल पर दी जा रही है बल्कि महिला दावेदार या अपने परिवार के पुरुषों की जीत सुनिश्चित करने के लिए आधी आबादी भी चूल्हा चौके तक पहुंचने लगी हैं। सबको मोहल्ले के चाचा, दादा, नानी, चाची याद आ गई हैं तो बूढ़ी दादी के हाल भी पूछने वाले सक्रिय हो गए हैं। उनके हाथ को अपने सिर पर रखवाकर जीत का आशीर्वाद भी टिकट पाने से पहले लेने में संभावित दावेदार जुट रहे हैं। 

नगर निगम के महापौर की कुर्सी आधी आबादी के लिए आरक्षित होने से इस बार महिलाओं की पौ बारह है। कई ऐसे दावेदार भी हैं जो कई वर्षों से राजनीति में हैं तो कई नये चेहरों पर भी दांव लगना तय माना जा रहा है। वार्डों में आरक्षण की स्थिति लगभग साफ होने से हर वार्ड में बैनर, पोस्टर के अलावा पंपलेट भी बांटे जा रहे हैं। आचार संहिता लगने से पहले सभी अवसर का फायदा उठा रहे हैं। क्रिसमस, नये साल और मकर संक्रांति की शुभकामना के बहाने अपने चेहरों की पहचान बाजार और मोहल्ले की गलियों में पोस्टर, बैनर टांग कर कराई जा रही है। 

बिजली के खंभे पर भी प्रत्याशियों के चेहरे कई जगह दिख रहे हैं तो सार्वजनिक संपत्तियों को प्रचार का हथियार बनाकर प्रयोग हो रहा है। हालांकि विभाग के अधिकारी सार्वजनिक संपत्तियों पर किसी भी तरह की प्रचार सामग्री लगाने से मनाही की बात कर रहे हैं।

भाजपा के निकाय चुनाव के प्रभारी आगरा के विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, सह प्रभारी राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में बैठक कर निकाय चुनाव में जीत का मंत्र दिया था तो सपा कार्यालय पर महापौर के लिए महिला आवेदकों के दावेदारी का आधार परखने के लिए साक्षात्कार लिया गया था। सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष डीपी यादव का कहना है कि महापौर की सीट सरकार ने महिला के लिए घोषित की है। इसलिए महिलाओं की दावेदारी है। जिन्होंने आवेदन दिया है वह जीत के लिए किस प्रकार आश्वस्त हैं इसकी जानकारी ली गई। उनके शैक्षणिक योग्यता, सामाजिक जीवन में उनकी सक्रियता, पार्टी के उनके योगदान, कब से सदस्य हैं आदि का पूरा विवरण जुटाया गया है।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद: छात्रा से दुष्कर्म और जबरन निकाह कराने में पांच के खिलाफ केस दर्ज

संबंधित समाचार