मेरठ: टीपीनगर पुलिस का कमाल, सीज कार के बेच दिए पार्ट्स
मेरठ, अमृत विचार। थाना टीपीनगर के 2 सिपाहियों ने थाने के बाहर खड़ी कार के पार्ट्स बेच दिए। मामले का खुलासा हुआ तो एसएसपी ने दोनों को निलंबित कर दिया। साथ ही दो कबाड़ी हिरासत में लिए गए हैं। जिनसे, पार्टस बरामद कर लिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- मेरठ : STF ने आगरा से पकड़े हाईकोर्ट ग्रुप-सी की परीक्षा के 3 सॉल्वर
2019 में फर्जी फाइनेंस कराने वालों से पुलिस ने आई-10 कार बरामद की थी। तभी से यह कार थाने के बाहर खड़ी थी। थाने के हेडमोहर्रिर रविंद्र और सिपाही निर्मल ने कार का साउंड सिस्टम, स्पीकर, दरवाजा व अन्य पार्ट्स निकलवा कर बेच दिए। जांच में पुलिसकर्मियों की सच्चाई सामने आई।
कबाड़ियों के साथ रचा खेल
थाने के बाहर खड़ी कार के पार्ट्स निकालकर बेचने के लिए दोनों ने मिस्त्री शोएब निवासी नूरनगर और उबैर हसन निवासी खतौली मुजफ्फरनगर के साथ मिलकर खेल रचा। फोन करके रात में दोनों को थाने बुलाया गया। मिस्त्री ने कार का दरवाजा और पार्ट्स खोले और बेच दिए। कार का दरवाजा व अन्य सामान गायब होने पर थाने में हड़कंप मच गया। सामान चोरी होने की अधिकारियों को जानकारी दी गई।
जांच में खुला राज, दोनों निलंबित
मामले की जांच हुई तो राज से पर्दा उठा। सिपाहियों के साथ दोनों मिस्त्री के नाम प्रकाश में आए। सीओ ने एसएसपी को जानकारी दी। एसएसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। साथ ही दोनों मिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया गया।
बोले मिस्त्री, सिपाहियों के कहने पर किया काम
पुलिस ने दोनों मिस्त्रियों को पकड़ कर पूछताछ की। दोनों की निशानदेही पर सामान बरामद कर लिया गया। दोनों ने पुलिस को बताया कि नया दरवाजा निकालर पुराना दरवाजा कार में लगाने की बात हुई थी। कार का सौदा लिसाड़ीगेट के एक युवक से 35 हजार में तय हुआ था। दोनों मिस्त्री के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि सीओ ब्रह्मपुरी जांच कर रहे हैं। फिलहाल सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। जांच चल रही है। दोषी मिलने पर पुलिस इनको भी मुकदमे में आरोपी बनाएगी।
ये भी पढ़ें- मेरठ: दिन निकलते ही पुलिस और गोस्तकरों में धांय-धांय, 3 गो-तस्कर के पैर में लगी गोली, 7 मौके से फरार
