मेरठ: दिन निकलते ही पुलिस और गोस्तकरों में धांय-धांय, 3 गो-तस्कर के पैर में लगी गोली, 7 मौके से फरार
मेरठ, अमृत विचार। सरधना थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह दिन निकलते ही पुलिस की गो तस्करों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 3 गौ तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जबकि, घने कोहरे का फायदा उठाकर 7 गौ तस्कर भागने में सफल रहे। आरोपी के पास से दो तमंचा, कारतूस, चार छुरा व अन्य सामान बरामद किया गया है।
विभिन्न मामलों में चल रहे थे वांछित
थाना प्रभारी सरधना जितेंद्र कुमार ने बताया कि पकड़े गए गौ तस्कर व उनके फरार साथी विभिन्न मामलों में वांछित चले आ रहे थे। सोमवार सुबह 6 बजे पुलिस को गोकशी की सूचना मिली। जिस, पर उन्होंने पुलिस बल के साथ घेराबंदी की। पुलिस को देख कर गो तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिस, पर पुलिस ने भी फायरिंग की।
मुठभेड़ में गौ तस्कर आसिफ पुत्र उमर निवासी खिरवा जलालपुर, नाजार पुत्र कलुआ गांव टेहरकी, आस मोहम्मद पुत्र खान मोहम्मद निवासी समर गार्डन थाना लिसाड़ी गेट पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जबकि, इनके 7 साथी भागने में सफल रहे। पुलिस ने बताया कि इनके पास से दो तमंचा और जिंदा कारतूस, चार छूरे, छह रस्से, एक छोटा हाथी, दो मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
फरार 7 गो-तस्कर की तलाश जारी
मुठभेड़ के दौरान धने कोहरे का फायदा उठाकर भाग निकलने में सफल रहे रिहान पुत्र शकील निवासी खिरवा जलालपुर, शहजाद पुत्र नवाब, नौशाद पुत्र नवाब, आजाद पुत्र नवाब, बिल्लू पुत्र कदीर, पप्पू पुत्र हकी मुल्ला, आस मोहम्मद पुत्र उमर निवासी खिरवा जलालपुर की तलाश में पुलिस जुटी है। पुलिस ने पकड़े गए घायल गौ तस्करों को सरधना सीएचसी में उपचार दिलाया।
ये भी पढ़ें : मेरठ: अधेड़ का शव मिलने से सनसनी, नहीं हो सकी शिनाख्त
