मेरठ: अधेड़ का शव मिलने से सनसनी, नहीं हो सकी शिनाख्त
मेरठ, अमृत विचार। यूपी के मेरठ जनपद में सोमवार को दिन निकलते ही थाना मेडिकल क्षेत्र के एक अस्पताल के पीछे अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शनाख्त करने का प्रयास किया। लेकिन, सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस ने शव को मोर्चरी के लिए भेज दिया।
थाना पुलिस के अनुसार संतोष हॉस्पिटल के पीछे सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। घटनास्थल के आसपास का मुआयना भी किया। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।
आसपास के लोगों से मृतक के बारे में पुलिस ने जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया। लेकिन, मृतक की शनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने आसपास के थानों में मृतक की शनाख्त को लेकर फोटो भेजा। पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया।
ये भी पढ़ें : मेरठ: मिशन शक्ति के तहत चलाया गया चेकिंग अभियान, संदिग्धों से की गई पूछताछ
