मेरठ : STF ने आगरा से पकड़े हाईकोर्ट ग्रुप-सी की परीक्षा के 3 सॉल्वर

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

मेरठ। हाईकोर्ट ग्रुप-सी की परीक्षा में पास कराने के नाम पर तीन लाख में ठेका लेने वाले 3 सॉल्वरों को मेरठ एसटीएफ ने आगरा से गिरफ्तार किया। रविवार रात तीनों को मेरठ लाया गया। न्यू आगरा क्षेत्र के जिमकार्बेट पब्लिक स्कूल से तीनों को पकड़ा गया।

ये भी पढ़ें:-मेरठ: दिन निकलते ही पुलिस और गोस्तकरों में धांय-धांय, 3 गो-तस्कर के पैर में लगी गोली,  7 मौके से फरार

शिक्षक ने पास कराने के नाम पर लिए थे 3 लाख
रविवार मेरठ लाने के बाद एसटीएफ ने तीनों सॉल्वर से पूछताछ की। पूछताछ में एक आरोपी शिक्षक निकला। बताया कि हाईकोर्ट ग्रुप सी की परीक्षा में पास कराने के नाम पर उन्होंने तीन लाख रुपए लिए थे। पुलिस ने आरोपी और परीक्षार्थी के खिलाफ परीक्षा अधिनियम और धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

विकास की जगह शिक्षक दे रहा था परीक्षा
हाईकोर्ट ग्रुप सी की जूनियर असिस्टेंट और पेड अप्रेंटिस की परीक्षा हो रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरके पुरम अगारा के जिम कार्बेट पब्लिक स्कूल में नकल हो रही है। परीक्षाथी बिजनौर के मलकपुर देहरी नगीना निवासी विकास राठी की जगह सॉल्वर कुलदीप शर्मा निवासी पापरी नगर मनसुखपुरा आगरा परीक्षा दे रहा था। जो, शिक्षक  निकला।

पकड़े गए तीनों आरोपियों में बंटी सिंह निवासी एत्मादपुर आगरा और अरुण निवासी कन्यान कांधला शामली को भी पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एडमिट कार्ड, तीन फोन, बाइक और एक हजार रुपए बरामद किए।

सरगना की तलाश जारी
 पूछताछ के जरिए पुलिस को कुछ इनपुट मिले हैं। अब, पुलिस इस गैंग के सरगना की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है जल्द सरगना को भी पकड़ लिया जायेगा।

ये भी पढ़ें:-मेरठ: अधेड़ का शव मिलने से सनसनी, नहीं हो सकी शिनाख्त

संबंधित समाचार