एमईएस और राकांपा ने महाराष्ट्र-कर्नाटक बॉर्डर मुद्दे पर किया प्रदर्शन, धारा 144 लागू
बेलागवी। महाराष्ट्र एकीकरण समिति (एमईएस) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अंतरराज्यीय सीमा मुद्दे को लेकर कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा के पास कोगनोली टोल प्लाजा के पास विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कर्नाटक के बेलागवी जाने की मांग कर रहे थे। इसे देखते हुए पुलिस ने धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी है।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में कितने फीसदी की कमी आई, अनुराग ठाकुर ने बताया
पुलिस का कहना है कि महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा मुद्दे को लेकर अधिकारी अलर्ट पर हैं। बेलगावी पुलिस ने एमईएस को तिलकवाड़ी में वैक्सीन डिपो मैदान में अपना ‘महा मेला’ आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है और तिलकवाड़ी थाने के अधिकार क्षेत्र में प्रतिबंधित आदेशों को लागू कर दिया है।
एमईएस और राकांपा के सदस्यों तथा कार्यकर्ताओं ने कोगनोली टोल प्लाजा पर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने कहा कि उन्होंने वैक्सीन डिपो इलाके में विरोध प्रदर्शन के लिए बनाए गए मंडप को हटा दिया है। इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है और एमईएस सम्मेलन के स्थल पर भारी सुरक्षा तैनात कर दी गई है, जो आज कर्नाटक विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन होने वाला था।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ बैठक में टाइटलर की उपस्थिति पार्टी का असली चेहरा दिखाती है: शहजाद पूनावाला
