रामनगर : तमंचे के साथ फोटो डालकर जमाना चाहता था धाक, पहुंच गया हवालात

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रामनगर, अमृत विचार। सोशल मीडिया में तमंचे के साथ अपनी फोटो और वीडियो वायरल करना दो युवकों को भारी पड़ गया  पुलिस ने  सोशल मीडिया पर अपनी धाक जमाकर फॉलोअर्स बढ़ाने वाले दोनों आरोपियों को सलाखों के पीछे धकेल दिया।

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की दो युवकों के द्वारा अवैध तमंचे के साथ फोटो / विडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है। सूचना पर तत्काल  पुलिस ने  टीम गठित कर दोनों की तलाश प्रारम्भ कर दी।

पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो दोनो ने तमंचे के साथ फोटो को अपना बताते हुए बताया कि हम लोग शहर में अपनी धाक जमाने के लिए इस तरह के फोटो सोशल मीडिया में डाल रहे थे।
 

आरोपी मनीष बसनाल की निशादेही पर उसके घर के पास शिव मंदिर से करीब 150 मी0 दक्षिण की तरफ कोसी नदी के किनारे बने पत्थर की पीचिंग के पास से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस के बरामद किया गया तथा  दूसरे आरोपी सौरभ सुयाल की निशादेही पर छप्पर वाली मस्जिद के पास बङे कब्रिस्तान के गेट के पास के पत्थरों के ढेर से एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है

संबंधित समाचार