जौनपुर: आईजी वाराणसी ने नगर निकाय चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, जौनपुर। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने कमर कसना शुरू कर दी है। सोमवार को आईजी वाराणसी ने जिले में पहुंचकर मतदान केंद्रों और मतदान से सम्बंधित तैयारियों को बारीकी से परखा। उसके बाद टॉप 10 और वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश भी दिया।

आई रेंज वाराणसी के0 सत्यनारायण द्वारा जनपद में होने वाले निकाय चुनाव के दृष्टिगत पुलिस लाइन्स जौनपुर में समीक्षा बैठक की गयी, जिसमें मतदान केन्द्रों व मतदान सम्बन्धित तैयारियों का जायजा लिया गया एवं टाप टेन अपराधियों, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, विवेचनाओं का निस्तारण आदि की भी समीक्षा गयी। वहीं इस दौरान आई रेंज वाराणसी ने पुलिस लाइन का भ्रमण व निरीक्षण किया तथा आवश्यक आदेश निर्देश निर्गत किये। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व समस्त सर्किल के क्षेत्राधिकारी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें:- जौनपुर: आरआरसी सेंटर का हुआ भूमिपूजन, हरी झंडी दिखाकर कूड़ा गाड़ी को किया गया रवाना

संबंधित समाचार