अयोध्या : कम हो रहा दिमाग का प्रयोग, स्मरण क्षमता पर असर : प्रो. तिवारी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, अयोध्या। डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में मंगलवार को शिक्षा सृजन में नवाचार विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।   मुख्य वक्ता आबूधाबी, संयुक्त अरब अमीरात के प्रो. विवेक तिवारी ने ब्रेन डाइट के बारे में बताया कि आज लोग डिजिटल इनफार्मेशन व बदलती तकनीक के कारण दिमाग का प्रयोग कम कर रहे हैं। पूरी तरह से तकनीक पर निर्भर होते जा रहे।

 उन्होंने छात्रों को बताया कि दिमाग शरीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसका उपयोग निरन्तर करते रहना चाहिए। इसके न करने पर स्मरण क्षमता पर प्रभाव पड़ने लगता है। इस तरह के लक्षण दिखने पर सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जीवन में ट्रिपल-सी पर कार्य करें। इसमें तीनों सी का मतलब है कांसेप्ट स्पष्ट रखें, कंफ्यूजन दूर करें व कंसिस्टेंसी की दिशा में सकारात्मक सोचें।

ऐसा करने से दिमाग पर नियंत्रण पाया जा सकता है। अध्यक्षता संस्थान के निदेशक प्रो. रमापति मिश्र ने की। संयोजक डा. विनीत कुमार सिंह ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया। संचालन इंजीनियर राजेश कुमार सिंह ने किया। प्रवीण मिश्र, अवधेश मौर्य, अखिलेश मौर्य, रजनीश पांडेय, परिमल तिवारी,  रमेश मिश्र सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-वाराणसी : 'अग्निवीर' बनाने का झांसा देकर करता था ठगी

संबंधित समाचार