लखनऊ : साढे दस घंटे की विलंब से चारबाग पहुंची भागलपुर गांधीधाम स्पेशल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ। कोहरे का असर ट्रेन की लेटलतीफी पर जारी है। कोहरे के कारण ट्रेनों के संचालन नहीं सुधर रहा है। यह सिलसिला मंगलवार को भी वैसे ही रहा। मंगलवार को ट्रेनों के संचालन पर अधिक प्रभाव पड़ा। मंगलवार को ट्रेन 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस, 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल 10:30 घंटे, बेगमपुरा एक्सप्रेस , चंडीगढ़-पाटलिपुत्र सुविधा स्पेशल 10 घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची।

इसी तरह न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर एक्सप्रेस 8:30 घंटे,इंदौर-पटना एक्सप्रेस 3:30 घंटे, काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस सवा तीन घंटे, कोटा-पटना एक्सप्रेस फरक्का एक्सप्रेस छह घंटे, चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट 5:30 घंटे, एसी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे,गंगा सतलज एक्सप्रेस 6:30 घंटे, नीलांचल एक्सप्रेस दो घंटे,जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस पांच घंटे,जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस और अवध आसाम एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से पहुंची।

ट्रेनों के विलंब से होने से सबसे अधिक परेशानी बुर्जग पुरुष,महिलायें,विकलांग यात्रियों को हो रही है। यात्री ट्रेनों की इंताजर में स्टेशनों पर ठिठुरने को बाध्य हैं। पूछताछ केन्द्र पर उन्हें ट्रेनों की सही जानकारी भी नहीं दी जाती है। रेल यात्रियों का आरोप है कि स्टेशनों पर रेल प्रशासन की ओर उन्हें किसी प्रकार की सुविधाएं नहीं दी जाती है जिससे यात्री भीषण ठंड में परेशान है। यात्रियों को सफर करने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें:-चौकी इंचार्ज ने मांगी माफी : जमानत मंजूर होने बाद अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

संबंधित समाचार