मेरठ : बाल विद्या मंदिर में क्रिसमस कार्निवल का आयोजन, जमकर थिरके बच्चे

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

मेरठ, अमृत विचार। दौराला में बाल विद्या मंदिर स्कूल में बुधवार को धूमधाम से क्रिसमस का पर्व मनाया गया। जिसमें बच्चों ने जमकर मस्ती की और विभिन्न गानों पर डांस किया।

कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से कक्षा पांच तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य सत्यपाल सिंह वर्मा ने किया। 

सत्यपाल सिंह वर्मा ने बच्चों को क्रिसमस पर्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम में बच्चे घर से सेंटा क्लॉज की ड्रेस पहनकर स्कूल पहुंचे।

शिक्षकों ने बच्चों को उपहार वितरित किए। बच्चों के लिए स्कूल में तरह तरह के व्यंजन बनाए गए, यहा बच्चों के लिए विभिन्न गेम्स का भी आयोजन किया गया जहां बच्चों ने गेम्स में प्रतिभाग कर ईनाम जीते साथ ही स्कूल में क्रिसमस कार्निवल का आयोजन भी  किया गया जिसमें गानों की घुन पर बच्चों ने जमकर डांस किया।

शिक्षकों ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। और कार्यक्रम के अंत में बच्चों को चॉकलेट और टॉफी वितरित की गई। इस दौरान मुख्य अध्यापिका सुनीता, कोमल चौधरी, नीता, छाया, हिमांशी, ईशा, निशा, पूजा, आंचल, तरुषि, कविता, दीपक सैनी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : मेरठ: गन्ना क्रय केंद्र के चौकीदार की मौत, परिजन बोले हत्या, पुलिस बोली ठंड या हृदय गति रुकने से हुई मौत

संबंधित समाचार