मेरठ: गन्ना क्रय केंद्र के चौकीदार की मौत, परिजन बोले हत्या, पुलिस बोली ठंड या हृदय गति रुकने से हुई मौत
मेरठ, अमृत विचार। मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव अजराड़ा में नंगलामल चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्र के चौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। वहीं, पुलिस ठंड या हृदय गति से मौत होने की बात कह रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें- मेरठ : गाजर घास, पर्यावरण व मनुष्य स्वास्थ्य के लिए हानिकारक
भाई लेकर पहुंचा चाय, चारपाई पर मृत मिला चौकीदार
गांव अजराड़ा में नंगलामल शुगर मिल के गन्ना क्रय केंद्र पर महिपाल उम्र 55 साल पिछले दस वर्षों से चौकीदारी का काम करता था। बुधवार सुबह छोटा भाई कृष्णपाल बड़े भाई महिपाल की चाय लेकर पहुंचा। महिपाल चारपाई पर मृत पड़ा था। काफी उठाने के बाद भी जब महिपाल नहीं उठा तो कृष्ण पाल ने शोर मचा दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया।
मुंह, आंख व कान में मिट्टी भरे होने की परिजन कह रहे बात
मृतक महिपाल के भाई कृष्णपाल का कहना है कि जब वह चाय लेकर पहुंचा तो भाई महिपाल के आंख कान वह मुंह पर मिट्टी लगी हुई थी। गले पर भी निशान थे। जिस, पर परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। पुलिस का कहना है कि शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे। संभवतः चौकीदार की मौत ठंड या हृदय गति रुकने से हुई होगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों की सही जानकारी लग सकेगी।
ये भी पढ़ें- मेरठ: समस्या जस की तस, बड़े आंदोलन की जरुरत- राकेश टिकैत
