अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध 31 अगस्त तक बढ़ा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है। महानिदेशालय ने आज एक सर्कुलर जारी कर पूर्व में इस संबंध में जारी आदेश की अवधि 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है। उसने स्पष्ट किया है कि कार्गो विमानों और विशेष अनुमति प्राप्त विमानों पर यह …

नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है। महानिदेशालय ने आज एक सर्कुलर जारी कर पूर्व में इस संबंध में जारी आदेश की अवधि 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है। उसने स्पष्ट किया है कि कार्गो विमानों और विशेष अनुमति प्राप्त विमानों पर यह आदेश लागू नहीं होगा।

साथ ही समुचित अधिकारी चुनिंदा मार्गों पर नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति भी दे सकते हैं। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए देश में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन 22 मार्च से बंद है। घरेलू उड़ानों पर भी 25 मार्च से प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन 25 मई से सीमित संख्या में घरेलू उड़ानें शुरू कर दी गई हैं।

संबंधित समाचार