बरेली: गन्ने के खेत में अचेत अवस्था में मिले दो बालक, एक की मौत तो दूसरे का इलाज जारी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। गन्ने के खेत में बेहोशी की अवस्था में दो बच्चों के मिलने से हड़कंप मच गया। उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भेजा गया। जहां एक बालक को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना पर एसएसपी, एसपी सिटी समेत तमाम अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने मृतक बच्चे के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल का उपचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- बरेली: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने मजार हटाए जाने के फैसले का किया विरोध

सीबीगंज के खना गौटिया निवासी नईम अहमद का छोटा भाई फईम बेग जम्मू में बेल्डिग का काम करता है। दो दिन पहले फईम की शादी थी। शादी समारोह में बिहार निवासी उसका दोस्त नरेश भी आया हुआ है। आरोप है कि नरेश नईम के चार वर्षीय बेटे सुभान व उसकी बहन महनाज  के चार वर्षीय बेटे अमान पुत्र अबरार के साथ खेलते-खेलते गन्ने  के खेत में ले गया।

इस दौरान फईम के मोबाइल पर किसी रिस्तेदार के एक्सीडेंट होने का फोन आया। फईम वहां चला गया। लोगों ने जब परिजनों को बताया कि नरेश बच्चों को गन्ने के खेत में लेकर गया और बच्चे वापस नहीं आए। जब लोगों ने गन्ने के खेत में आकर देखा तो दोनों बच्चे संदिग्ध अवस्था में गन्ने के खेत में पड़ें हुए थे। तुरंत ही उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। डाक्टरों ने सुभान को मृत घोषित कर दिया। जबकि अमान की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया, एसपी सिटी राहुल भाटी मौके पर पहुंच गए। मृतक बालक के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि अमान का उपचार किया जा रहा है। अमान के गले पर मामूली चोटों के निशान आए है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की सही वजह पता लग सकेगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: कोहरे में जरा संभल कर... वाहन चलाते समय लापरवाही पड़ सकती है भारी

संबंधित समाचार