खटीमा: झनकट में कार ने बाइक सवार बुजुर्ग को रौंदा, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Babita Patwal
On

खटीमा, अमृत विचार। सितारंगज हाइवे पर झनकट के पास एक कार ने बाइक सवार व दो राहगीरों को रौंद दिया। बेकाबू कार को देख मौके पर अफरा तफरी मच गई। बाइक सवार समेत तीनों घायलों को गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल लाया गया।

जहां चिकित्सकों ने बाइक सवार बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल दोनों राहगीरों को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक नंद किशोर अपने पुत्र को सब्जी देकर लौट रहा था।

पुलिस के अनुसार मंगलवार की देर शाम को ग्राम उईन वनकटिया निवासी नंद किशोर (66)  बाइक से अपने पुत्र शैलेश के खटीमा स्थित घर में सब्जी देने आए थे। वह सब्जी देकर बाइक से वापस गांव को लौट रहे थे तो सितारगंज रोड में झनकट के पास अज्ञात कार सवार ने उनकी बाइक को रौंदने के बाद पैदल चल रहे झनकट निवासी 70 वर्षीय किशन सिंह व सड़ासड़िया निवासी 19 वर्षीय संजना को भी रौंद दिया।

हादसा होते ही सड़क पर अफरा तफरी मच गयी। आस-पास के लोग मदद को पहुंचे और तीनों घायलों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने नंद किशोर को मृत घोषित कर दिया। जबकि दोनों घायल राहगीरों की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। इधर, मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया कि दोनों घायल राहगीरों को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इधर, बुधवार को एसआई विजय बोरा ने पंचनामा व पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। बताया गया कि मृतक नंद किशोर अपने पीछे पत्नी शकुंतला देवी, पुत्र शैलेश, पुत्री दीप माला, भागीरथी को रोता बिलखता छोड़ गए हैं। उनके पुत्र शैलेश ने बताया कि वह बानूसा पचपेड़ा के स्कूल में शिक्षक है। वह खटीमा में किराए में कमरा लेकर रहता है उसके पिता उसको सब्जी देने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। इधर, पुलिस ने अज्ञात कार की तलाश शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार