जौनपुर: शिक्षक के साथ मार-पीट के मामले में दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, जौनपुर। महाराजगंज स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में शिक्षक पर बाइक सवार बदमाशों ने लाठी-डंडे व सरिया से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। बता दें कि जनौर निवासी 51 वर्षीय जंग बहादुर यादव क्षेत्र के इब्राहिमपुर स्थित कम्पोजिट विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं।

प्रतिदिन की तरह बुधवार को वह बाइक से विद्यालय जा रहे थे, विद्यालय से 200 मीटर पहले ही नहर पुलिया पर एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात लोगों ने सरिया-डंडा से जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसकी वजह से शिक्षक के हाथ, पैर, सिर में गंभीर चोट आई है। वहीं गमछा से चेहरा ढकने के कारण उन अज्ञात लोगों की पहचान नहीं हो सकी। इस दौरान शोर सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गयी और लोगों ने शिक्षक को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वही पीड़ित की तहरीर पर दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है

यह भी पढ़ें - जौनपुर: कोहरे के चलते अनियंत्रित ट्रक पलटी, कई पशुओं की हुई मौत

संबंधित समाचार