मेरठ: सिवाया में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मेरठ, अमृत विचार। तालिबानों अपने घर में नाचो कूदो खेल करो, लेकिन मेरे कश्मीर के सपने देखना बंद करो, प‌ाकिस्तान गर्म तवे पर हाथ सेकना बंद करो। कवि हरिओम पंवार ने अपनी इस कविता से कश्मीर को कब्जाने का प्रयास करने वाले तालिबानी आतंकियों व पाकिस्तान को जवाब दिया। 

ये भी पढ़ें- मेरठ: दो का पहाड़ा नहीं सुनाया, तो पिता ने डांटा, डर से घर छोड़कर दिल्ली चला गया था छात्र

कवयित्री तुषा शर्मा ने वक्त के साथ जो मुश्किल कोई टल जायेगी, इसका मतलब नहीं तकदीर बदल जायेगी, सोचकर आप अगर देंगे मुहब्बत का जवाब, इतने अरसे मं तो दुनिया ही बदल जायेगी की प्रस्तुति दी। मौका था सिवाया महोत्सव में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती का। जयंती पर मंच पर कवि जुटे और अपनी कविताओं से समां बांधा।
अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन व सम्मान सामारोह के संयोजक पूर्व प्रधान रुपेश विहान व कवि सुमनेश सुमन ने संचालन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष विमल शर्मा रहे। कवि सम्मेलन में कृषि ‌विवि के कुलपति डॉ. केके सिंह भी पहुंचे। कवि डॉ. हरिओम पंवार, पदम अलबेला, सत्यपाल सत्यम, तुषा शर्मा, पंडित ईश्वर चंद्र गंभीर, श्रीकांत श्री, शाफिर मुजफ्फरी, मनोज कुमार मनोज, सुल्तान सिंह सुल्तान, सुमनेश सुमन ने एक से बढ़कर एक कविता की प्रस्तुति दी और जमकर तालियां बटोरी। माता-पिता व देश पर आधारित कविता तिरंगे से बड़ा सिर पर कोई सेहरा नहीं देखा, यह मां-बाप सा रिश्ता कोई गहरा नहीं देखा, जमाने में एक से एक चेहरे खुबसूरत है, मगर मां बाप  से सुंदर कोई चेहरा नहीं देखा की गीतकार सुल्तान सिंह सुल्तान ने प्रस्तुति देकर सभी को भावविभोर कर दिया। 

गीतकार मनोज कुमार मनोज ने हर कली को एक निशानी दे गया, मौन होकर भी कहानी दे गया,  जिंदगी के गर्म रेगिस्तान में, एक बादल मुझको पानी दे गया कि प्रस्तुति दी। डॉ. रामगोपाल भारतीय ने रिश्तों में  वो पहली सी मुहब्बत नहीं रही, मेहमाननवाजी की भी आदत नहीं रही, लोहा दिया था एक दिन घर से फकीर को, उस दिन से किसी चीज में बरकत नहीं रही की प्रस्तुति दी। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों व गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया। कवि सम्मेलन में जितेंद्र प्रधान, मोहन गुर्जर किनौनी, विपिन विहान, शौकेंद्र, डॉ. सुरेंद्र शर्मा, पंकज चौधरी, आशु चौधरी, संजय, दिनेश चौधरी, अजय भराला आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- मेरठ : बाल विद्या मंदिर में क्रिसमस कार्निवल का आयोजन, जमकर थिरके बच्चे

 

संबंधित समाचार