आजमगढ़: दलाओं का अड्डा बना जिला अस्पताल, आये दिन होती है स्टाफ से मारपीट

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

आजमगढ़, अमृत विचार। जिला अस्पताल दलों का अड्डा बन गया है, यहां मरीजों को फांसने और कमीशन के खेल को लेकर कई बार दलालों और हॉस्पिटल स्टाफ में मारपीट हो जाती है। सूत्रों के अनुसार आज भी दो डॉक्टरों की दलालों के साथ मारपीट हुई। वहीँ इस बात से अस्पताल प्रशासन ने इंकार किया है। 

जिला अस्पताल में तैनात दो हड्डी के डॉक्टरों के चिन्हित दलालों के बीच एक मरीज को अपने डॉक्टर को दिखाने के नाम पर भिड़ंत हो गई। जिला अस्पताल स्थित एक्स-रे सेंटर से मारपीट शुरू हुई और जिला अस्पताल के मुख्य गेट तक दोनों दलाल आपस में मारपीट करते रहे। जिसका वीडियो भी कुछ लोगों ने बनाया तो वहीं मारपीट की इस घटना को लेकर अस्पताल परिसर में घंटों हंगामा मचा रहा। लगभग घंटे भर तक अस्पताल में मारपीट हुई लेकिन इस बाबत पूछने पर अस्पताल प्रशासन ऐसी किसी घटना के होने से ही इंकार करता नजर आया। 

ये भी पढ़ें -उन्नाव: दूसरे दिन भी स्लाटर हाउस में जारी है आईटी की रेड

संबंधित समाचार