मुरादाबाद : नगर निगम की टीम ने छह विक्रेताओं से जब्त की 14.400 किग्रा पॉलिथीन, 20,109 रुपये जुर्माना वसूला

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नगर निगम की टीम ने कटरानाज में दुकानों पर की छापेमारी, काटा चालान

कटरानाज बाजार में प्रतिबंधित पॉलिथीन, कैरी बैग बेचने वाले की दुकान पर जांच करती नगर निगम की टीम

मुरादाबाद। सिंगल यूज प्लास्टिक निर्मित कैरी बैग और डिस्पोजेबल पॉलिथीन सामग्री बेचने वालों के खिलाफ कारवाई के लिए नगर निगम की टीम ने गुरुवार को शहर के कटरानाज में छापेमारी अभियान चलाया। टीम ने छह दुकानों के 14.400 किलोग्राम पॉलिथीन निर्मित सामग्री जब्त कर 20,100 रुपये का चालान काटकर जुर्माना वसूला। 

कर निर्धारण अधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में टीम ने कटरानाज बाजार में गिरधर गोपाल, आदित्य रस्तोगी, राजेश, कपिल रस्तोगी, सहवाल रस्तोगी, पंकज गुप्ता के प्रतिष्ठान पर जांच के दौरान प्रतिबंधित पॉलिथीन से बनी डिस्पोजेबल सामग्री जब्त की।

पंकज गुप्ता पर 10,000 और कपिल रस्तोगी पर 5000 सहित कुल 20,100 रुपये का चालान काटकर जुर्माना वसूला। टीम में राजस्व निरीक्षक उमेश तोमर, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के डा. अतुल कुमार, आकाश जोशी और नगर निगम प्रवर्तन दल के सदस्य मौजूद थे। 

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : आपरेशन कायाकल्प से बढ़ी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की परेशानी

संबंधित समाचार