जानवरों को ठंड से बचाने का करें पर्याप्त उपायः डीएम
अमृत विचार, सुल्तानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व सीडीओ अंकुर कौशिक गुरुवार को अचानक भदैंया विकास खंड में बन रहे स्वच्छ भारत मिशन के आरआरसीसी सेंटर एवं सौराई गांव स्थित गौशाला का निरीक्षण करने पहुंच गए। डीएम ने यहां जानवरों को ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त प्रबंध करने की हिदायत दी।
सौराई गांव में गौशाला का औचक निरीक्षण डीएम रवीश गुप्ता एवं सीडीओ अतुल वक्त ने संयुक्त रूप से किया। मवेशियों की गणना कराई गई। जिसमें 210 मादा एवं 141 नर पाए गए। उन्होंने भोजन चारे की व्यवस्था को देखा। जिसमें 200 कुंतल भूसा मौके पर मौजूद मिला।
उन्होंने जानवरों को ठंड से बचाने के लिए लगाए गए नौ तिरपाल एंव प्लास्टिक कवर को देखा। इस बीच उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को जानवरों को ठंड से बचाने के लिए तिरपाल प्लास्टिक लगाने के साथ बंद स्थान पर रखने व उन्हें बाहर निकालने का भी समय निश्चित करने का दिशा निर्देश दिया। वहीं स्वच्छ भारत मिशन के तहत भदैया गांव में बन रहे आरआरसी सेंटर का भी अवलोकन किया।
डीपीआरओ आरके भारती ने बताया कि 5000 आबादी पर एक डम्प बनाया जाएगा, जिसमें गांव के कूड़ा करकट इकट्ठे किए जाएंगे। डीएम के निरीक्षण के समय खंड विकास अधिकारी दिब्या सिंह, एडीओ पंचायत सतीश श्रीवास्तव, ग्राम विकास अधिकारी राजेश सिंह तथा ब्लाक स्तरीय अधिकारी एंव कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-सुल्तानपुर: मनोज अध्यक्ष तो तौहीद दूसरी बार बने मंत्री, जूनियर शिक्षक संघ का निर्वाचन संपन्न
