बरेली : साइबर ठगों ने बनाया युवक को ठगी का शिकार, पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। थाना प्रेमनगर के रामलीला गौटिया निवासी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उसके पिता सैनेट्री का कार्य करते है। 22 दिसंबर को समय लगभग 5:00 बजे मोबाइल नंबर 8453587019 से उसके मोबाइल नंबर 9058814822 पर फोन आया और कहा कि तुम्हारे पिता जी के कुछ पैसे तुम्हारे बैंक खाते में डालने हैं।

फिर उसने 50 रुपए उसके खाते में डाले और कहा कि यह पैसे रिसीव करो। उसने अपने खाते में पैसे रिसीव कर लिए। जिसका नंबर 32164956641 है। फिर उसने पैसे चैक करने को कहा।

उससे कहा कि ठीक से पैसे चैक करो आ गये या नहीं ? फिर उसने 20 हजार रुपए उसके खाते में डाले और फिर चैक करने को कहा। फिर उसने कहा कि अभी पैसे पहुंचे नहीं हैं।

दोबारा चैक करो और उसने एक मैसेज डाला और इसी तरह से तीन बार में 60 हजार रुपए उसके खाते से अपने खाते में ट्रांसफर कर लिये। जिसका खाता नंबर 7091588263 है। उसके खाते से  69,448 रुपए ठग लिए। पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें : बरेली: दबंगों ने की घर में घुसकर नाबालिग किशोरियों से छेड़छाड़, पीड़िता ने की SSP से शिकायत

संबंधित समाचार