श्रद्धा हत्याकांड : अभी जेल में ही रहेगा आफताब, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ाई
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने अपनी ‘लिव इन पार्टनर’श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की न्यायिक हिरासत की अवधि शुक्रवार को 14 दिन के लिए बढ़ा दी। पूनावाला को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अदालत में पेश किया गया। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विजयश्री राठौड़ ने पूनावाला की न्यायिक हिरासत छह जनवरी तक बढ़ा दी। गौरतलब है कि आफताब पूनावाला ने दिल्ली के महरौली क्षेत्र में श्रद्धा वालकर की कथित तौर पर हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में फेंक दिया था।
अदालत ने पुलिस को पूनावाला की आवाज का नमूना लेने की अनुमति दी
दिल्ली की एक अदालत ने अपनी ‘लिव इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर की हत्या मामले में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की आवाज का नमूना लेने की पुलिस को शुक्रवार को अनुमति प्रदान की। अदालत ने कहा कि आवाज के नमूने का परीक्षण सोमवार सुबह केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) मुख्यालय में किया जाएगा। गौरतलब है कि आफताब पूनावाला ने श्रद्धा वालकर की कथित तौर पर हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में फेंक दिया था।
ये भी पढ़ें- कोविड की आशंका से शेयर बाजार दहला, सेंसेक्स -निफ्टी लुढ़के, रुपया सात पैसे टूटा
