बरेली: प्रदेश में बढ़ेगा उद्योग, करेगें विदेशी उद्योगपति निवेश- कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह
बरेली, अमृत विचार। प्रदेश में कई तरह के उद्योग को शुरू किया जाएगा। जिसमें विदेश के लोग निवेश करेगें। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार की पहल पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह समेत आठ टीमे कनाडा व अमेरिका के लॉस एंजेल्स समेत आठ स्थानों पर गए और वहां के उद्यमियों से उत्तर प्रदेश में डयेरी, पर्यटन, समेत कई रोजगार पूजी निवेश की बात की। जिसको लेकर वहां के उद्यमियों ने इस योजना पर अपनी सहमति दर्ज की। आने वाले समय में प्रदेश को इसके जरिए एक नई पहचान मिलेगी।
ये भी पढ़ें- बरेली : साइबर ठगों ने बनाया युवक को ठगी का शिकार, पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत
प्रदेश सरकार की तरफ से गई आठ टीमों ने एमऊ को लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार की है। विदेश के उद्यमियों ने जिस उत्साह के साथ अपनी सहमति दी है, उसे देख कर लगता है जल्द ही बरेली समेत प्रदेश के दिन बहोर जाएगें। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री व अधिकारियों के साथ बैठक की है। जिसमें सभी से कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की बात कही है। वैसे प्रदेश में कोरोना से चिंताजनक हालात नहीं है। लेकिन जनता को फिर भी सावधानी बरतने की जरूरत है। शारिरिक दूरी और मास्क का प्रयोग जरूर करें।
नए भारत का नया उत्तर प्रदेश
— Dharam Pal Singh (@dharampalbjpmla) December 22, 2022
यहां है निवेश का सबसे अच्छा परिवेश
उत्तर प्रदेश में आएगा बड़ा निवेश, कनाडा की कंपनियां फिल्म सिटी, रिटेल, टूरिज्म जैसे क्षेत्रों में निवेश करने को तैयार.
PM मा. मोदी जी के मार्गदर्शन व CM मा. योगी जी नेतृत्व में यूपी सर्वांगीण विकास की तरफ बढ़ चला। pic.twitter.com/5t2wWSuxl6
हिंदू बच्चे भी ले सकते है मदरसों में शिक्षा
शिक्षों को लेकर मंत्री धमर्पाल सिंह ने कहा कि जिस तरह से एक मुस्लिम बच्चे को शिशु मंदिर में शिक्षा लेने का अधिकार है। उसी तरह मुस्लिम बच्चा भी मदरसे में शिक्षा ग्रहण कर सकता है। उसे शिक्षा पाने का समान अधिकार है। कोई भी किसी भी धर्म की शिक्षा ले सकता है। शुक्रवार को मदरसों में शिक्षक जुमे की नमाज को पढ़ने जाते हैं। इसलिए वहां उस दिन अवकाश रहता है।
ये भी पढ़ें- बरेली : चेकिंग में निकाली बेटे की हेकड़ी, पिता ने किया 'कप्तान का सम्मान'
