अयोध्या: कई वर्ष पुराना पीपल का पेड़ गिरा, अयोध्या मार्ग अवरुद्ध

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, अयोध्या। फैजाबाद - अयोध्या धाम मार्ग पर साहबगंज में शनिवार को कई वर्ष पुराना पीपल का पेड़ धराशाई हो सड़क पर गिर पड़ा है। जिसके चलते अयोध्या धाम मार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया है। पेड़ गिरने से बिजली के तार टूट गए हैं जिससे इलाके की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है।

वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है। वन कर्मी पेड़ काट मार्ग सुचारू करने में लगे हुए हैं। बीच सड़क पर पेड़ गिरने के कारण आसपास के लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि मार्ग साफ कराने का प्रयास किया जा रहा है। कोई जनहानि नहीं हुई है। पेड़ गिरने से बिजली के खम्भे और तार टूट गए हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली: राधा श्याम के भजनों से भक्तिमय हुआ माहौल

संबंधित समाचार