लखनऊ MP-MLA Court कोर्ट ने दिया राहुल गांधी पर केस दर्ज करने का आदेश
लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ की एमपीएमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है। ये आदेश राहुल गांधी की तरफ से वीर सावरकर पर दिए गए बयान को लेकर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट में दायर वाद में कहा गया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते 17 नवंबर को महाराष्ट्र के अकोला में वीर सावरकर को लेकर अभद्र बयान दिया है। जिससे आजादी के नायकों और स्वतंत्रता सेनानियों की भावनाएं आहत हुई हैं। सूत्रों के अनुसार इस मामले को लेकर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: सपा के Twitter अकाउंट के खिलाफ शिकायत दर्ज
