विवादित सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए योजना बना रही महाराष्ट्र सरकार : मंत्री दीपक केसरकर

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कोल्हापुर। महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार कर्नाटक के विवादित सीमा क्षेत्रों में रहने वाले मराठी भाषी लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए एक योजना तैयार कर रही है। जिला संरक्षक मंत्री केसरकर ने शनिवार सुबह पत्रकारों से कहा, सीमा विवाद मुद्दों के लिए अब तक कई आंदोलन हुए हैं और यह पिछले कई वर्षों से लंबित है। पर अभी तक कोई परिणाम नहीं निकला है और लोग परेशान हैं।

ये भी पढ़ें- 1964 में नेहरू का इलाज करने वाले ओडिशा के डॉक्टर का 96 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

कर्नाटक सरकार के रवैये के अनुसार यह हमारी परंपरा नहीं है कि हम अपने मंत्रियों को प्रतिबंधित करें और हमारे नेताओं को जेल में डाल दें। इसलिए समाधान के तौर पर हम विवादित सीमा क्षेत्रों में रहने वाले मराठी भाषी लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए एक योजना तैयार कर रहे हैं और उन योजनाओं को भी फिर से शुरू कर रहे हैं, जिन्हें पिछली सरकार ने बंद कर दिया था। 

केसरकर ने कहा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सलाह के अनुसार, कर्नाटक सरकार को सीमा मुद्दे पर चर्चा करने के लिए प्रत्येक राज्य के तीन विधायकों वाली दो राज्यों की एक समिति का गठन करने तक रुकना चाहिए, लेकिन सरकार राज्य विधानसभा में प्रस्ताव पारित करती है, लेकिन इस तरह के प्रस्ताव से हम प्रभावित नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि सीमा मुद्दे को लेकर मामला उच्चतम न्यायालय के समक्ष लंबित है।

 उन्होंने आशा व्यक्त की कि अदालत का फैसला तथ्यों पर आएगा। सोमवार को कोल्हापुर जिला कलेक्ट ऑफिस के सामने महाराष्ट्र एकीकरण समिति के आंदोलन पर श्री केसरकर ने कहा कि आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से और प्रतीकात्मक रूप से होना चाहिए तथा इस मुद्दे को हल करने के हमारे प्रयास से प्रभावित नहीं होना चाहिए। अगर इस मसले को सुलझाना है तो इसे हिंसा के रास्ते से कभी नहीं सुलझाया जा सकता। 

ये भी पढ़ें- सरकार ने कोविड-19 इमरजेंसी में ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर राज्यों को जारी की एडवाइजरी

 

संबंधित समाचार