राज्य सीनियर महिला हैण्डबॉल में अयोध्या ने जीता कांस्य पदक, आराधना त्रिपाठी का रहा सराहनीय प्रदर्शन
अमृत विचार, अयोध्या। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में मुरादाबाद में आयोजित पं. दीनदयाल उपाध्याय राज्य सीनियर महिला हैण्डबॉल चैम्पियनशिप में अयोध्या की महिला खिलाड़ियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर कांस्य पदक हासिल कर जनपद को गौरवान्वित किया। अयोध्या की टीम ने पूल ए में अपनी सभी प्रतिद्धंदी टीमों को परास्त कर जीत हासिल की।
इसके पहले क्वार्टर फाइनल में अयोध्या टीम का मुकाबला वाराणसी से हुआ जिसमें अयोध्या टीम का शानदार प्रदर्शन जारी रहा। टीम ने आसानी के साथ जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सेमीफाइनल में टीम को बेहद कड़े संघर्ष के उपरान्त एक गोल के अन्तर से लखनऊ की टीम से शिकस्त खानी पड़ी।
प्रतियोगिता में पहली पराजय के बाद टीम ने पुन: एकजुट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की। अयोध्या टीम के प्रशिक्षक परमेन्द्र सिंह ने बताया की प्रतियोगिता में आराधना त्रिपाठी का खेल बेहद सराहनीय रहा।
टीम की अन्य खिलाडी मुस्कान तिवारी, निक्की, मीरा, मुस्कान गौतम, नैना, सरिता व राधा ने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन कर टीम की सफलता में अहम योगदान दिया। टीम को मिली इस कामियाबी पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्रा जिला विद्यालय क्रीड़ा समिति के सचिव धर्मेंद्र सिंह आदि ने टीम व उनके प्रशिक्षक को बधाई दी।
यह भी पढ़ें:-हरदोई: बीएसए ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का किया निरीक्षण, गैर हाजिर कार्मचारियों का काटा वेतन
