बरेली: विधायक कार्यालय के नीचे अतिक्रमण हटाने में बाधा बनी महिलाएं

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

 कालीबाड़ी में खोखा हटाने का हुआ विरोध, नहीं रुकी टीम चलता रहा अभियान,चौपुला रोड पर सड़क पर खड़े वाहनों का चालान कर 45 हजार रुपये का जुर्माना वसूला

बरेली, अमृत विचार। सड़क और फुटपाथ घेरकर दुकान, खोखा और काउंटर रखने वालों के सामान को जब्त कर लिया गया। सड़क पर खड़े वाहनों के चालान किये गये। यातायात पुलिस ने केवल एक सड़क पर वाहनों के चालान कर 45 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला है। नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़ें - बरेली: भक्ति व वैराग्य की कथा का श्रद्धालुओं ने किया श्रवण

नगर निगम की एक टीम ने चौकी चौराहा, गांधी उद्यान, विकास भवन होते हुए शाहमतगंज चौराहे तक अतिक्रमण हटवाया। चौकी चौराहे के पास चर्च गेट के बाहर रखे खोखों को हटवाकर सड़क को साफ कराया। यहां सड़क पर ठेले लगा लिए गए थे। ठेलों के सामने वाहन चालक अपने वाहन लगाकर वस्तुएं खा रहे थे। इससे सड़क छोटी हो गई थी।

यहां कई काउंटर और खोखों को जब्त किया गया है। चौकी चौराहे से गांधी उद्यान की तरफ फंड कार्यालय के आसपास फुटपाथ पर कई खोखे रखे थे। उन्हें हटाया गया। गांधी उद्यान से विकास भवन रोड पर टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। विकास भवन के सामने ही कैंट विधायक का कार्यालय है।

कार्यालय के नीचे दुकानें भी हैं, लेकिन यहां कुछ लोगों ने फुटपाथ की जमीन पर अपने कारोबार को फैला रखा था। अवैध कब्जेदारों को भरोसा था कि विधायक का कार्यालय होने के नाते टीम कुछ नरमी बरतेगी और उनके खोखे लगे रहेंगे लेकिन टीम ने अपनी कार्रवाई जारी रखी तो यहां कुछ महिलाएं टीम के सामने आ गईं और अतिक्रमण हटाने का विरोध करने लगीं। टीम ने सामान हटाना और जब्त करना शुरू किया तो हंगामा होने लगा।

यहां से आगे बढ़ने पर साई मंदिर के पास जूते वालों ने सामान फैला रखा था। टीम की सख्ती देखकर उन्होंने सामान हटा लिया। विकास भवन के सामने नगर निगम टीम की शिकायत विधायक से की गई है। महिलाओं ने टीम पर मारपीट का आरोप लगाया है। नगर निगम की दूसरी टीम चौपुला रोड से पटेल चौक अतिक्रमण हटाने को बढ़ी।

यहां कर अधीक्षक ज्ञानचंद और राजस्व निरीक्षक सच्चिदानंद सिंह के साथ चली टीम ने स्मार्ट सिटी से चौड़ी हो रही सड़क पर हुए अतिक्रमण को हटाया। सड़क पर लगे होर्डिंग्स को हटाया, सड़क पर खड़े होने वाले ठेले वाले तो टीम देखकर खुद ही सड़क छोड़ कर चले गये। इस मार्ग पर सड़क के दोनों ओर खड़े वाहनों का चालान किया गया। टीम के साथ चल रहे टीआई ने दुकानों कार्यालय, बैंक के सामने खड़े वाहनों के चालान किये।

इस दौरान चालान से 45 हजार का राजस्व यातायात पुलिस को मिला है। टीम ने पटेल चौक तक सड़क पर रखे खोखों को हटवाया और कुछ काउंटर भी जब्त किये। बरेली कॉलेज से शाहमतगंज तक अभियान में कालीबाड़ी में एक खोखे को हटवाने में टीम को विरोध का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें - बरेली: ठंड में गरीबों को कंबल बांटने और अलाव जलाने के लिए दिया ज्ञापन

संबंधित समाचार