बरेली: भक्ति व वैराग्य की कथा का श्रद्धालुओं ने किया श्रवण

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार। कैंट स्थित धोपेश्वरनाथ मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा के दौरान शनिवार को कथाव्यास आचार्य राजेंद्र तिवारी ने भक्ति, ज्ञान व वैराग्य की विस्तृत कथा का श्रवण कराया। उन्होंने कहा कि आजकल हम सब का ज्ञान व वैराग्य सोया हुआ है।

ये भी पढ़ें - बरेली: ठंड में गरीबों को कंबल बांटने और अलाव जलाने के लिए दिया ज्ञापन

वह जागृत कैसे हो, इसके लिए हमें भागवत की शरण में आना होगा। हम भक्ति कर तो रहे हैं पर स्वार्थवस, जब तक भक्ति निस्वार्थ नहीं होगी तब तक हमें परमात्मा की प्राप्ति नहीं हो सकती और परमात्मा को प्राप्त करने का माध्यम भक्ति है।

इससे पूर्व विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पं. देवकी नंदन जोशी, घनश्याम जोशी, करुणा शंकर मिश्रा व संतोष शर्मा ने पूजा अर्चना कराया। कथा में डा. वैभव जयसवाल, वीके बाली, अजय शंकर, शिशिर पाराशरी आदि लोग शामिल रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली: जांच अधिकारी को नहीं मालूम, शहर में कितने होर्डिंग्स

संबंधित समाचार