बरेली: वार्षिकोत्सव ''''तारे जमीं पर'''' दिव्यांग बच्चों ने दिखाई मनमोहक प्रस्तुति
पूजा सेवा संस्थान की ओर से आईएमए सभागार में मनाया गया 10 वां वार्षिकोत्सव समारोह, संस्थान की स्मारिका लक्ष्य का अतिथियों की ओर से किया गया विमोचन
बरेली, अमृत विचार। पूजा सेवा संस्थान रोटरी क्लब ऑफ बरेली नार्थ व इनरव्हील क्लब बरेली न्यू नार्थ के सहयोग से संचालित पूजा सेवा संस्थान का शनिवार को आईएमए सभागार में वार्षिकोत्सव तारे जमीं पर मनाया गया। इस दौरान उत्सव में संस्थान के बच्चों की ओर से मनमोहक प्रस्तुतियों दी गई।
कार्यक्रम की शुरुआत वन व पर्यावरण मंत्री डा. अरुण कुमार, सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार, पूजा सेवा संस्थान के चेयरमैन पीपी सिंह ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्जवलित कर की। संस्थान ने अपनी स्मारिका ''''लक्ष्य'''' के 10 वें संस्करण का विमोचन किया। संतोष गंगवार ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की ओर से बच्चों को जो दिव्यांग नाम दिया गया था और इनके उत्थान के लिए जो कार्य किये जा रहे हैं उसमें यह संस्थान के अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
उन्होंने कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ बरेली नार्थ की ओर से संस्थान अध्यक्ष पीपी सिंह को सम्मानित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा वन उन चली, नन्हे मुन्ने बच्चे, सारे जहां से अच्छा, जय-जय शिव शंकर एक दिन बिक जायेगा, हरे रामा हरे कृष्णा आदि गानों पर प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, बिथरी चैनपुर विधायक डा. राघवेंद्र शर्मा, पूर्व मेयर डा. आईएस तोमर, महानगर अध्यक्ष भाजपा केएम अरोड़ा, आईएमए अध्यक्ष डा. विनोद पागरानी, जिला दिव्यांग अधिकारी योगेश पांडेय, पूर्व आईएमए अध्यक्ष डा. प्रमेंद्र माहेश्वरी, एलआईसी के सीनियर डिवीजनल मेनेजर महेश चंद्र वर्मा ने संस्था की ओर से किए जाने वालों की सरहाना करते हुए सदैव सहयोग करने की बात कहीं।
इस दौरान एनके कोहली, राजेश सेठ, डा. प्रमेन्द्र भारद्वाज, अमित शर्मा, सुनील भसीन, राजपाल सिंह, अशोक गुप्ता,मालती देवी, केपी सेन गंगवार, सुनील शर्मा, गुलशन अरोरा, सुखवीर सिंह, अनिल अग्रवाल, मोहित सिंह, राजपाल सिंह, हरि बाबू खण्डेलवाल, गिरधर खण्डेलवाल, सचित अग्रवाल, डीके चौहान ललित गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन मंजू सक्सेना व शिरीष गुप्ता ने किया। सभी अतिथियों का स्वागत सचिव मोहित खन्ना ने किया।
ये भी पढ़ें - बरेली: ग्रामीण क्षेत्र की खराब सड़कें खोल रहीं दावों की पोल
