मान सरकार ड्रामेबाजी, दिखावेे और फालतू खर्च में माहिर : महासचिव राजेश बागा 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

चंडीगढ़। पंजाब प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महासचिव राजेश बागा ने सरकारी स्कूलों के अभिभावकों एवं शिक्षकों की बैठक पर सरकार की तरफ से विज्ञापनों पर करोड़ों रुपये खर्च करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार ड्रामेबाजी़, दिखावेे औैर फालतू खर्च करने में माहिर है। 

ये भी पढ़ें- भारत में चौथी लहर की आशंका नहीं: डॉ. नरेश पुरोहित

राजेश बागा ने यहां जारी बयान में कहा कि मान दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ पटियाला के सीनियर सेकेंडरी स्कूल गए, जहां बच्चों को घंटों इंतजार करना पड़ा। मुख्यमंत्री भगवंत मान कुछ चुनिंदा बच्चों के अभिभावकों से मिले। इस बीच बैठक का बोर्ड भी अंग्रेजी में ही लगा था। श्री बागा ने सवाल किया कि मुख्यमंत्री का पंजाबी प्रेम कहां गया? मुख्यमंत्री इसके लिए अब किस पर कार्रवाई करेंगे? 

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री का पंजाबी के प्रति प्रेम महज एक ड्रामा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस तरह के आयोजनों के बजाय स्कूली शिक्षा के ढांचे को मजबूत करने और सुधारने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के पास अपने कर्मचारियों का वेतन देने के लिए पैसे नहीं हैं लेकिन मान सरकार ने पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल को खुश करने के लिए और आम आदमी पार्टी के राजनीतिक मकसद के लिए अन्य राज्यों में विज्ञापन देकर पंजाब के खजाने से पिछले नौै महीनों में 300 करोड़ रुपये फूंके हैं। उन्होंने इसकी जांच की मांग की। 

ये भी पढ़ें- बेंगलुरु: जनार्दन रेड्डी ने की एक नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा

संबंधित समाचार