फर्जीवाड़ा: गलत जानकारी दे कर गरीब बने 23 के खिलाफ दर्ज हुई धोखाधड़ी की रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

आवास के नाम पर सरकारी रुपये का किया गया गोलमाल, बीडीओ ने हरियावां थाने में दर्ज कराया मामला

हरदोई, अमृत विचार। कागजों में फर्जीवाड़ा करते हुए खुद को ग़रीब बनाने वाले 23 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। हरियावां पुलिस ने आवास के नाम पर सरकार के लाखों रुपये डकारने वाले 23 लोगों के खिलाफ बीडीओ टड़ियावां की तहरीर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। बताते चलें कि इस मामले को 'अमृत विचार' अपनी सुर्खियां बनाया,उसके बाद ज़िम्मेदारों की नींद टूटी।

बताया गया है कि टड़ियावां ब्लाक की लिलवल ग्राम पंचायत के 23 लोगों ने आवास के लिए कागज़ों में फर्ज़ीवाड़ा करते हुए खुद को ग़रीब बनाया और सरकार से मिलने वाली आवास की पहली किस्त के 40-40 हज़ार रुपये भी डकार लिए। इसका खुलासा हुआ तो सुनने वालों की आंखें खुली की खुली रह गई। हालांकि इसी मामले में पुलिस को पहले भी तहरीर दी गई थी। लेकिन किसी कमी का हवाला देते हुए मामला दर्ज नहीं हो सका था। उसके बाद बीडीओ टड़ियावां ऊषा देवी ने दोबारा तहरीर दी और 'अमृत विचार' ने उनकी तहरीर पर मामले को सुर्खियों में उछाला। अखबार में खबर छपते ही ज़िम्मेदारों को अपनी ज़िम्मेदारी की याद आई और आनन-फानन में हरियावां पुलिस ने फर्ज़ीवाड़ा करने में अनीता,मजीदन,सालियां,रेशमा,रशीदा,सीमा,मीना,चमेली,बिट्टू,सरला,श्रवण,बिटोली,सुमन,सुनीता,शशि, रामादेवी, राजेश्वरी,जगदेश्वरी,छोटी,आरती, माधुरी्,आशा और शशिबाला के खिलाफ धारा 419/420/467/468/471 के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।

ज़िम्मेदारों की भी कसी गई नकेल
टड़ियावां ब्लाक की लिलवल ग्राम पंचायत में आवास के लिए फर्ज़ीवाड़े में वहां के ज़िम्मेदार भी शामिल रहे। बीडीओ की तहरीर में कहा गया है तत्कालीन सचिव जितेन्द्र कुमार गुप्ता,पटल सहायक रामशंकर मिश्रा व कम्प्यूटर आपरेटर शिवाकांत के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ था। इतना ही नहीं पुलिस की जांच में प्रधान शिव सागर का भी नाम आया और उसे भी गुनाहगारों की फेहरिस्त में शामिल किया जा चुका है।

अविनाश कुमार को सौंपी गई जांच
फर्ज़ीवाड़ा करने वाले 23 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई धोखाधड़ी के मामले की जांच हरियावां थाने में तैनात एसआई अविनाश कुमार को सौंपी गई है। आईओ बनने के बाद श्री कुमार ने तेज़ी के साथ छानबीन करनी शुरू कर दी है। एक तो पहले से ही लेट-लतीफी के चलते देरी हो चुकी है। लेकिन पुलिस अब कोई भी तोहमत अपने ऊपर नहीं लेना चाहती है।

ये भी पढ़ें -इटावा: Christmas पर सफारी में उमड़े पर्यटक, New Year पर होंगे विशेष इंतजाम 

संबंधित समाचार