मुरादाबाद : प्रेमी ने ईंट मारकर सरेराह फोड़ा प्रेमिका का सिर
मुरादाबाद, अमृत विचार। तीन बच्चों की मां को उसके प्रेमी ने सरेराह धुन डाला। प्रेमी ने ईंट मारकर उसका सिर फोड़ दिया। सड़क पर बेहोश पड़ी महिला को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। होश आने पर महिला ने आपबीती बताई। पीड़िता का कहना है कि अस्पताल से छुट्टी मिलने पर वह आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कराएगी।
बंगाल निवासी शीला करीब 35 साल पूर्व काम के सिलसिले में मुरादाबाद आई थी। इसके बाद उसने लाइनपार निवासी युवक से शादी कर ली। पति से उसे दो बेटियां हुईं। करीब नौ साल पूर्व उसके पति की बीमारी से मौत हो गई। आरोप है कि तब पड़ोसी में ही रहने वाले युवक ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। उसे व उसकी बेटियों का पालन-पोषण करने का आश्वासन दिया।
इसके बाद आरोपी उसे पत्नी की तरह अपने साथ रखने लगा। बाद में पता चला कि वह नशेड़ी है। महिला का कहना है कि बेटे के जन्म के बाद प्रेमी उसके साथ मारपीट करने लगा। शिकायत पर कई बार पुलिस ने उसे पकड़ा भी मगर बाद में छोड़ दिया। प्रेमी के उत्पीड़न से तंग आकर छह दिन पूर्व महिला अपनी दोनों बेटियों को साथ लेकर गोविंद नगर में रहने वाली सहेली के घर चली गई। भरण पोषण के लिए वह लोगों के घरों में चौका-बर्तन करने लगी। रविवार को भी वह काम पर जा रही थी। आरोप है कि इंपीरियल तिराहे पर प्रेमी मिल गया।
उसने महिला को बीच रास्ते पर पीटना शुरू कर दिया। विरोध पर ईंट से उसका सिर फोड़ दिया। इससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिरकर बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया। उपचार के बाद होश में आने पर महिला ने आपबीती बताई। पीड़िता का कहना है कि वह प्रेमी के उत्पीड़न से तंग आ चुकी है। प्रेमी ने उसका बेटा भी छीन लिया है। बेटे को पाने और उस पर हमला करने वाले प्रेमी के खिलाफ पुलिस से गुहार लगाएगी।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: कार की टक्कर से शिक्षक की मौत, एक गंभीर घायल
